हेलो दोस्तों ,
आज आपको इस पोस्ट में बताने जा रही हूँ ,कैसे ये इन्फेक्शन खतरनाक है और कैसे इस फंगल इन्फेक्शन से घरेलू उपाय करके राहत पा सकते है ! गर्मी में तो शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता ,बस धुप से बचना पड़ता है ,लेकिन ये फंगल इन्फेक्शन जैसे – त्वचा पर लाल चकत्ते , मुँहासे और फंगल इन्फेक्शन बारिश का मौसम आते ही ये भी साथ ही आते है ! बारिश के मौसम में लोगो में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और ये शरीर के उन जगहों पर आसानी से होता है जहाँ लोगो का ध्यान कम जाता है !
बारिश का मौसम आते ही आप लोगो ने देखा होगा की अक्सर लोगो को बारिश में भीगना बहुत पसंद होता है और लोग बारिश में भीगने लगते है लेकिन बारिश में भीगना खराब नहीं है पर बारिश में भीगने पर शरीर को ज्यादा देर गीला रखे रहने पर दिक्कते आ जाती है जी हां शरीर को ज्यादा देर गीला रखने पर ही शरीर में फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बाद जाता है ! और शरीर में फंगल इन्फेक्शन होने की शुरुआत स्कैल्प पर छोटे छोटे फोड़े , दाने और चिपचपी परत जैसे होती है अगर आपको अपने शरीर पर कही भी ऐसे दिखे तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना इसका इलाज करना चाहिए क्योकि आगे चलके ये बड़ी बीमारी भी बन सकती है !
चलिए अब आपको अब आपको बताते है की घरेलू उपाय से कैसे फंगल इन्फेक्शन को बढ़ने से रोक सकते है !
घरेलू तरीके से फंगल इन्फेक्शन से बचने के उपाय
1- एलोवेरा जेल
फंगल इन्फेक्शन में एलोवेरा जेल काफी कारगर होता है क्योकि इसे लगाने से ठंडक पहुँचती है ,लेकिन एलोवेरा जेल तभी फायदा करेगी जब इसकी रोज़ ताज़े पत्तियां तोड़ी जाए फिर पत्तियाँ तोड़ने के बाद इसे बीच से काटकर सीधे उस जगह पर लगा ले जहाँ पर इन्फेक्शन हुआ हो उसके बाद आधे घंटे तक छोड़ दे उसके बाद गुनगुने पानी से धो ले !
2 – जैतून का तेल
फंगल इन्फेक्शन पर लगाने के लिए जैतून का तेल भी बहुत अच्छा उपाय है , लेकिन इससे ज्यादा अच्छे जैतून के पत्ते होते है अगर जैतून के पत्ते न मिले तो जैतून का तेल सीधे फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर लगा ले , और अगर जैतून के पत्ते मिल जाए तो 5 से 6 पत्तो को लेकर अच्छी तरह पीस कर पेस्ट बना ले और फंगल वाली जगह पर लगा के आधे घंटे तक छोड़ दे उसके बाद सादे पानी से धो ले !
3 – हल्दी
हल्दी में एंटी -बैक्टीरियल गुण पाए जाते है , और हल्दी भी फंगल में काफी लाभदायक है , फंगल इन्फेक्शन में लगाने के लिए आप कच्ची हल्दी का उपयोग करे तो ज्यादा अच्छा है , कच्ची हल्दी को पीस कर इन्फेक्शन वाली जगह पर लगा ले और अगर आपके पास कच्ची हल्दी नहीं है तो आप में जो किचन में हल्दी पाउडर इश्तेमाल करते है उसे भी इश्तेमाल क्र सकते है आप हल्दी पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना ले और सीधे इन्फेक्शन वाली जगह पर लगा ले !
4 -दही
फंगल इन्फेक्शन में दही भी एक अच्छा उपाय है क्योकि दही में एसिड होता है और इसमें में बैक्टीरिया पाए जाते है , पर बैक्टीरिया भी दो तरह के होते है एक बैक्टीरिया अच्छा होता है जो शरीर को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाता और दूसरा वाला जो शरीर को नुक्सान पहुँचता है ! यही में अच्छा वाला बैक्टीरिया पाया जाता है तो आप दही को भी इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाय और धीरे धीरे मसाज करे और ध्यान रहे जब भी आप इन्फेक्शन वाली जगह पर कोई भी दवा लगाय तो सीधे हाथो से ना लगाय हाथो में ग्लव्स पहन कर लगाय , क्योकि अगर आप बिना ग्लव्स के लगाएंगे तो और जगह भी फैलने का खतरा बना रहता है !
5 – लहसुन
फंगल इन्फेक्शन के लिए लहसुन को भी इश्तेमाल कर सकते है क्योकि लहसुन में भी एंटी -फंगल गुण होते है जो किसी भी तरह के फंगल इन्फेक्शन को ठीक कर देते है ! इसके लिए आपको 4 से 5 लहसुन की कलियाँ ले लकर अच्छी तरह पीसकर पेस्ट बना ले और फिर फंगल वाली जगह पर लगा ले इस पेस्ट को लगाने के बाद थोड़ी सी जलन महसूस होगी मगर थोड़ी देर बाद ठीक हो जायेगी !
दोस्तों अगर पोस्ट पसंद आये तो जरूर कमेंट कर बताना !





